3 Mar, 2023 Source - Instagram

जया बच्चन ने पैपराजी को दिए पोज, बोलीं- तैयार होकर आई हूं, सुनकर हैरान रह गए सब

हंसती दिखीं जया बच्चन

फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के न्यू कलेक्शन लॉन्च पर फैंस को जया बच्चन का अगल रूप देखने को मिला.



 जो जया बच्चन पैपराजी के कैमरे में हमेशा गुस्सा करती दिखती हैं, तो इवेंट में मुस्कुराती नजर आईं. वहीं अब जया बच्चन का एक अनसीन वीडियो सामने आया है.



जया बच्चन पैपराजी से बात करते हुए कह रही हैं कि जब ऐसा रहता है, तो मैं फोटो देने के लिए तैयार रहती हूं. पर जब चुपके से पर्सनल फोटो लेते हैं, तो अच्छा नहीं लगता. 



जया बच्चन कहती हैं कि जब मैं तैयार होती हूं, तो फोटो देती हूं, लेकिन जब तैयार नहीं हूं, तो फोटो नहीं देती हूं. यही नहीं, जया बच्चन ने पैपराजी संग इवेंट में हंसते हुए पोज भी दिया. 



इस दौरान एक पैपराजी ने जया बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि आप अच्छा लग रही हैं. इस पर जया बच्चन ने उसे थैंक्यू भी कहा. 



अब तक जब भी जया बच्चन पैपराजी से मिली हैं, उनका गुस्सा देखने को मिला. पर अबू जानी-संदीप खोसला के इवेंट में वो पैपराजी संग मस्ती करती दिखीं. 



जया बच्चन ने ना सिर्फ हंस-मुस्कुरा कर बात की, बल्कि ये भी बताया कि कैमरा देखते ही उनका मूड ऑफ क्यों हो जाता है. 



इस बार जया बच्चन ने इवेंट में उन्हें लेकर सारी गलतफहमियां दूर कर दी. 



जया बच्चन को इस तरह हंसता-मुस्कुराता देखकर ना सिर्फ पैपराजी, बल्कि उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.