Urfi javed in blue monokini
3 Mar, 2023 Source - Instagram
aajtak logo

जया बच्चन ने पैपराजी को दिए पोज, बोलीं- तैयार होकर आई हूं, सुनकर हैरान रह गए सब

Urfi javed black deep neck dress

हंसती दिखीं जया बच्चन

फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के न्यू कलेक्शन लॉन्च पर फैंस को जया बच्चन का अगल रूप देखने को मिला.


Urfi javed black deep neck dress


 जो जया बच्चन पैपराजी के कैमरे में हमेशा गुस्सा करती दिखती हैं, तो इवेंट में मुस्कुराती नजर आईं. वहीं अब जया बच्चन का एक अनसीन वीडियो सामने आया है.


Urfi javed black deep neck dress


जया बच्चन पैपराजी से बात करते हुए कह रही हैं कि जब ऐसा रहता है, तो मैं फोटो देने के लिए तैयार रहती हूं. पर जब चुपके से पर्सनल फोटो लेते हैं, तो अच्छा नहीं लगता. 



जया बच्चन कहती हैं कि जब मैं तैयार होती हूं, तो फोटो देती हूं, लेकिन जब तैयार नहीं हूं, तो फोटो नहीं देती हूं. यही नहीं, जया बच्चन ने पैपराजी संग इवेंट में हंसते हुए पोज भी दिया. 



इस दौरान एक पैपराजी ने जया बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि आप अच्छा लग रही हैं. इस पर जया बच्चन ने उसे थैंक्यू भी कहा. 



अब तक जब भी जया बच्चन पैपराजी से मिली हैं, उनका गुस्सा देखने को मिला. पर अबू जानी-संदीप खोसला के इवेंट में वो पैपराजी संग मस्ती करती दिखीं. 



जया बच्चन ने ना सिर्फ हंस-मुस्कुरा कर बात की, बल्कि ये भी बताया कि कैमरा देखते ही उनका मूड ऑफ क्यों हो जाता है. 



इस बार जया बच्चन ने इवेंट में उन्हें लेकर सारी गलतफहमियां दूर कर दी. 



जया बच्चन को इस तरह हंसता-मुस्कुराता देखकर ना सिर्फ पैपराजी, बल्कि उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.