'चिल' बिल्कुल नहीं हैं जया बच्चन, बेटी श्वेता का दावा, इस वजह से दोस्तों को हैं पसंद

5 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो 'व्हाट द हेल नव्या' के सीजन 2 का नया एपिसोड आ चुका है. इसमें नव्या अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता संग दोस्ती पर बात करती नजर आईं.

श्वेता ने जया के बारे में क्या कहा?

एपिसोड में श्वेता बच्चन ने बताया कि उनकी मां जया बच्चन बिल्कुल भी चिल इंसान नहीं हैं. लेकिन यंग लोगों को उनका नो-फिल्टर व्यवहार पसंद आता है.

श्वेता ने बताया कि उनके दोस्तों को जया बच्चन संग वक्त बिताना पसंद है. वो बोलीं, 'मेरी दोस्तों को मेरी मां के साथ वक्त बिताने में कभी-कभी मुझसे ज्यादा मजा आता है, क्योंकि वो बहुत...'

इसपर नव्या ने बीच में कहा,'बहुत चिल है.' श्वेता ने जवाब दिया, 'वो किसी भी तरह से चिल नहीं हैं. लेकिन फ्रैंक हैं, ओपन हैं और उनका कोई फिल्टर नहीं है. वो सही में मुझे सुना देती हैं, जो मेरे दोस्तों को पसंद है.'

नव्या ने कहा कि जया बच्चन को यंग जनरेशन के लोगों के साथ वक्त बिताना पसंद है. इसपर जया बोलीं, 'एक इंसान और एक एक्टर के तौर पर भी मेरे लिए यंग लोगों की बात सुनना और उनकी बॉडी लैंग्वेज देखना दिलचस्प है.'

बातचीत के दौरान नव्या ने कहा कि जया से उनके करीबी दोस्त जैसे बात करते हैं वो देखना फनी होता है, क्योंकि वो उनसे वैसे बात नहीं कर सकतीं. जया ने कहा कि उनके दोस्त उन्हें जमीन से जोड़े रखते हैं. 

नव्या ने ये भी कहा कि जब श्वेता बच्चन के दोस्त उनका मजाक उड़ाते हैं तो वो इसे एन्जॉय करती हैं. नव्या को लगता है कि उन लोगों के जरिए वो खुद उन पलों को जी रही हैं.