'ये क्या कर रहे हो?', जया बच्चन का भड़का गुस्सा, सेल्फी ले रहे शख्स को मारा धक्का, लगाई डांट

12 Aug 2025

Photo: Instagram @ani_trending/PTI

दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन का गुस्सा एक बार फिर भड़का है. फोटो ले रहे एक अनजान शख्स पर वो बुरी तरह भड़कीं.

जया बच्चन को आया गुस्सा

Photo: Screengrab

जया बच्चन का शख्स को फटकारता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वो नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब गई थीं.

Photo: Screengrab

वहां पर वो किसी से बात कर रही थीं. तभी एक शख्स अचानक से वहां पर आता है और एक्ट्रेस की इजाजत लिए बिना सेल्फी लेने लगता है.

Photo: Screengrab

शख्स जया बच्चन के एकदम करीब आकर फोटो खींचने में मशगूल हो जाता है. ये हरकत देख जया बच्चन भड़क जाती हैं.

Photo: Instagram @ani_trending

वो शख्स को जोर से धक्का मारते हुए कहती हैं- ये क्या कर रहे हैं आप? इसके बाद वहां मौजूद लोग शख्स को पीछे हटाते हैं.

Photo: Screengrab

जया के एंग्री रिएक्शन के बाद शख्स दूर होकर खड़ा हो जाता है. वो जया बच्चन से माफी मांगने लगता है. सॉरी कहकर वहां से चला जाता है.

Photo: Screengrab

लेकिन जया बच्चन का गुस्सा तब भी शांत नहीं होता. वो गुस्से में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के अंदर जाती हैं. जया का वीडियो देख लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले हैं.

Photo: Screengrab

कई ने शख्स को करीब आकर सेल्फी लेने पर फटकारा है. लेकिन कुछ लोगों को जया का इतना गुस्सा करना पसंद नहीं आया है.

Photo: Screengrab

वर्कफ्रंट पर जया बच्चन को पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.

Photo: PTI