'सिर्फ जया बच्चन काफी होता...' अमिताभ का नाम जुड़ने पर नाराज हुईं एक्ट्रेस, जताई आपत्ति

29 JULY

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन ने संसद में अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम जोड़ने पर एतराज जताया है.  

जया को एतराज

जया के मुताबिक ये महिलाओं की पहचान से छेड़छाड़ करने जैसा है. एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया हैं, जहां वो इस बारे में बात करती दिखीं. 

दरअसल, जया को राज्यसभा में डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने 'जया अमिताभ बच्चन' कह कर संबोधित किया और अपनी बात कहने को कहा. 

इस पर जया नाराज हो गईं और कहा- जया बच्चन बोल देते काफी हो जाता. 

हालांकि पीठासीन हरिवंश ने सफाई देते हुए कहा- यहां पर यही पूरा नाम लिखा था इसलिए मैंने कहा. यहां पर दर्ज है. 

जवाब में जया बोलीं- ये जो है कुछ नया तरीका निकला है, कि महिलाएं जो हैं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी. उनका कोई अस्तित्व नहीं है. 

नहीं नहीं सर, उनकी कोई उपलब्धि नहीं है, अपने में. ये जो नया शुरू हुआ है मुझे पसंद नहीं है. 

पीठासीन के बार-बार कहने के बावजूद कि उनका नाम संसद में यही दर्ज है. आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि है. जया नाराजगी जताती रहीं. 

अपनी स्पीच देते हुए जया काफी इमोशनल भी हुईं. नम आंखों से उन्होंने कहा- आज मैं यहां एक मां, एक दादी के रूप में बहुत दर्द के साथ खड़ी हूं. 

बता दें, 76 साल की जया बच्चन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी से सांसद भी हैं. वो 2004 से इस पार्टी से जुड़ी हुई हैं.