नातिन नव्या के सामने इमोशनल हुईं जया बच्चन, बेटी श्वेता को बताया ताकत, बोलीं- अभिषेक से...

2 Feb 2024

Credit: Instagram

नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट 'व्हॉट द हेल नव्या' का सीजन 2 लेकर आ गई हैं. नव्या के शो का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है. 

मां जया से इरीटेट हुईं श्वेता 

पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में नव्या नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन से पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात करती दिखीं.

सवाल-जवाब के बीच एक मोमेंट ऐसा भी आया, जब नव्या नानी और मां की बात सुनकर वो मुंह बनाती दिखीं. एक सेगमेंट के दौरान नव्या ने उन महिला वैज्ञानिकों के बारे में बात की जिन्होंने चंद्रमा पर भारत के मिशन को पूरा करने में अहम योगदान दिया.

इस पर जया कहती हैं कि वो उन महिलाओं के प्रति काफी सम्मान रखती हैं, जो मशीनों पर काम करती हैं.

मां की बात सुनने के बाद श्वेता कहती हैं कि 'मुझे लगता है कि आप चिढ़ना. पर हो सकता है कि आप एक मशीन को संभाल नहीं सकतीं, इसलिए आप ऐसा सोच रही हैं.'

जया बच्चन कहती हैं कि 'ऐसा इसलिए है क्योंकि ये पुरुषों का फिल्ड है, इसलिए उनका सम्मान है.' इसके बाद श्वेता ने नव्या की तरफ मुंह किया और उन्होंने मां से बचने के लिए मजाकिया फेस बना लिया.

शो खत्म होते-होते जया बच्चन भावुक हो गईं और कहती हैं कि श्वेता बच्चन उनकी ताकत हैं. जया बच्चन कहती हैं कि बेटे अभिषेक से ज्यादा श्वेता उनकी ताकत बनती हैं.