'कभी मुझे नाना को तुम बोलते सुना है?', नव्या से बोलीं जया बच्चन- इज्जत नहीं करोगे तो...

9 FEB 2024

Credit: Instagram

नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट What The Hell Navya 2 सुर्खियों में है. नानी जया और मां श्वेता संग कभी उनकी मस्ती तो कभी गंभीर चर्चा फैंस को पसंद आती है.

रेड फ्लैग पर क्या बोलीं जया

हाल ही में एक सेगमेंट में जया बच्चन ने रिलेशनशिप पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया उनके मुताबिक किसी भी रिश्ते का रेड फ्लैग साइन क्या होता है.

सेकंड एपिसोड में नव्या अपनी नानी से रेड फ्लैग पर सवाल करती हैं. इस पर लेजेंडरी एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए बैड मैनर्स सबसे बड़ा खतरे का साइन है.

वो कहती हैं- एक चीज को मुझे बहुत बुरी लगती है जब लोग तुम, तू करके बात करते हैं, चाहे किसी से भी.

आपने कभी मुझे नाना को तुम से बात करते सुना है. मुझे लगता है ये सब चीजों के लिए सतर्कता से कोशिश करनी चाहिए.

जो आपके जनरेशन के लोग नहीं करते हैं. आप से तुम, तुम से तू और फिर उसके बाद खत्म.

तो रिलेशनशिप भी ऐसे ही होता है ना. जब तक आप किसी की इज्जत नहीं करेंगे, प्यार नहीं है.

एपिसोड में जया बच्चन ने मॉर्डन डेटिंग पर भी रिएक्ट किया. उनके मुताबिक- मैं उसके बारे में सोचती नहीं हूं. वो मेरे दायरे में नहीं है.