15 MARCH 2024
Credit: Instagram
लेजेंडरी एक्ट्रेस जया बच्चन ने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में कीं. गुड्डी, अनामिका, शोले, जंजीर, कभी खुशी कभी गम...लिस्ट लंबी है.
इतनी सुपर डुपर हिट मूवीज देने वाली जया का पहली बार दर्द छलका है. उन्होंने खुद को लेकर बड़ी बात कबूल की है.
उन्हें लगता है जैसा उन्होंने काम किया, उस हिसाब से उन्हें पहचान नहीं मिली. क्रेडिट नहीं दिया गया.
वो कहती हैं- जब एक आर्टिस्ट को पहचान नहीं मिलती, तो बुरा लगता है. कभी कभी सोचती हूं हमने पाथ ब्रेकिंग, यूनीक, शानदार काम किया.
लेकिन उसके लिए जो क्रेडिट मिला, वो काफी नहीं था. मैं यहां क्रेडिट (पहचान) के बारे में बात कर रही हूं, सराहना की नहीं.
फिर आप सोचते हो यही आपकी किस्मत है. मैं ये नहीं कहूंगी मुझे फर्क नहीं पड़ा, बुरा लगा. ये अनफेयर था.
जया बच्चन इंडस्ट्री में सालों से काम कर रही हैं और आज भी एक्टिव हैं. उनकी पिछली रिलीज रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी.
इस मूवी में बॉस लेडी के रोल में वो थीं. आज भी एक्टिंग में उनका कोई सानी नहीं है. जया के काम की खूब तारीफ हुई.
नव्या के पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में श्वेता ने बिग बी के बुरे दौर पर भी बात की. बताया कैसे पति संग वो खड़ी रही थीं.