9 April 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार जया बच्चन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जया 76 साल की हो गई हैं.
जया बच्चन के जन्मदिन के खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं कि उनकी और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी पर.
कई लोग ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर जया बच्चन और अमिताभ का रिश्ता शादी तक कैसे पहुंचा? तो चलिए बताते हैं...
'कौन बनेगा करोड़पति' शो में अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उन्होंने कभी जया बच्चन को प्रपोज नहीं किया था. बिग बी ने शो में कहा था- मैंने कभी उन्हें प्रपोज नहीं किया, मैं आपको बताता हूं आखिर क्यों?
हम दोनों साथ में कई सारी फिल्में कर रहे थे. जब 'जंजीर' फिल्म की तो हमने शादी करने का फैसला कर लिया.
लेकिन सच बात ये है कि हम दोनों लंदन घूमने जाना चाहते थे, क्योंकि जया और मैं कभी वहां नहीं गए थे.
फिल्म जब हिट हो गई तो मैंने घर जाकर अपने पिता से कहा मैं वेकेशन पर लंदन जा रहा हूं. उन्होंने पूछा साथ में कौन-कौन जा रहा है?
मैंने उन्हें बताया कि जया भी हमारे साथ जा रही हैं, तो फिर उन्होंने स्ट्रिक्टली कहा कि अगर जया भी साथ जा रही हैं तो आप लोगों को पहले शादी करनी होगी और फिर जाना होगा.
उन्होंने फिर पंडित जी को 500 रुपये दिए और हमारी शादी करा दी.
बता दें कि जया और अमिताभ बच्चन की शादी को अब 50 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन दोनों का रिश्ता आज भी अटूट है.