बच्चों-पति के लिए जया बच्चन ने 'सैक्रिफाइस' किया था करियर? बोलीं- मुझे पसंद नहीं...

9 APRIL'24

Credit: Instagram

लेजेंडरी एक्ट्रेस जया बच्चन अपने मुखर बोल और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. वो अपने मन की बात कहने से शरमाती नहीं हैं. 

76 साल की हुईं जया बच्चन 

नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान जया ने शेयर किया था कि उन्हें कितना बुरा लगता है जब कोई अपने मन से किसी किए को जज कर लेता है. 

दरअसल, 1981 में आई सिलसिला फिल्म में जया को खूब पसंद किया गया था लेकिन इसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

एक्ट्रेस ने बताया था कि ऐसा उन्होंने अपने परिवार के लिए किया था. वो बच्चों और पति के साथ समय बिताना चाहती थीं. 

इस पर बात करते हुए जया ने कहा कि उन्हें अच्छा नहीं लगता जब लोग उनके इस कदम को सैक्रिफाइस के तौर पर देखते हैं. 

जया ने कहा- जब मैंने काम करना बंद कर दिया था तो हर किसी ने कहा अरे उसने शादी और बच्चों के लिए अपना करियर कुर्बान कर दिया. 

जबकि ऐसा नहीं था. मैं एक मां और पत्नी बनकर बहुत खुश थी. जो रोल्स मुझे मिल रहे थे उससे ज्यादा मैं अपने इस रोल से खुश थी. 

जया बोलीं- वो एक जैसे रोल थे, लेकिन नया था. ये ज्यादा अच्छा था. ये कोई सैक्रिफाइस नहीं था.  

जया बच्चन ने साल 2000 में ऋतिक रोशन स्टारर फिजा से कमबैक किया था. इसके बाद से वो सिलेक्टेड फिल्मों में ही नजर आई हैं.