29 MAR 2024
Credit: iNSTAGRAM
व्हाट द हेल नव्या के रिसेंट पॉडकास्ट एपिसोड में नव्या ने नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन से लाइफ में होने वाली गलतियों को लेकर बात की.
नव्या ने अपने काम के दौरान की जाने वाली गलतियां और कई बार कम अनुभव होने के कारण डिसीजन ना ले पाने की बात कही.
नव्या ने कहा कि वो कम उम्र होने की वजह से कभी कभी कुछ फैसले नहीं ले पाती हैं. वो मुश्किल मौकों पर घबरा जाती हैं.
नव्या का सपोर्ट करते हुए नानी जया ने उन्हें सीख दी. साथ ही करेक्शन भी किया और बताया कि जानकारी और एक्सपीरियंस दो अलग चीजे हैं.
जया ने नव्या का हौंसला बढ़ाते हुए कहा- इस तरह के सोच को अपने अंदर लाना और इस तरह की सोच के ऊपर काम करना.
इन सब के लिए एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं है. वो दिल और दिमाग की बात होती है.
जया ने आगे कहा- और आप जो कह रहे हैं और जो आपको कह रहे हैं उनसे कहो चुप करो. ये बातें अनसुना कर दीजिए.
जो आप कर रही हैं बहुत अच्छा कर रही हैं और उसको आप करते रहिए. बिना रुके जोर शोर से करिए.
जया ने साथ ही बताया कि लोग क्रिटिसाइज करेंगे ही. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. आप काम करिए अपना.