जया बच्चन के गुस्से से तो सभी वाकिफ हैं. कई बार पब्लिकली वो पैपराजी पर भड़क चुकी हैं. उन्हें खरी खोटी सुना चुकी हैं.
लेकिन पैपराजी भी अपनी ही जिद्द पर अड़े रहते हैं. इसी का नतीजा हुआ कि एक बार फिर वो जया के गुस्से का शिकार हो गए.
दरअसल जया बच्चन हेमा मालिनी के 75 जन्मदिन के सेलिब्रेशन पर पहुंचीं थीं. उनके आते ही सबने शोर मचाना शुरू कर दिया.
जैसे ही जया वेन्यू पर पहुंचीं पैपराजी ने मैडम मैडम चिल्लाना शुरू कर दिया. ये देख जया ने चुप रहने का इशारा किया.
फिर जया खुद फोटो स्पॉट पर आईं और फोटोज क्लिक करवाने लगीं. लेकिन कैमरा मैन डायरेक्शन बताने लगे. जो एक्ट्रेस को रास नहीं आया.
इस पर जया ने उन्हें खरी खोटी सुना दी. जया ने कहा- अब बस...इतना आप लोग डायरेक्शन मत बताइये. हो गया बस, ओके.
इतना कह कर वो वहां से चल दीं. हालांकि इस दौरान जया अपने गुस्से को काबू में रखते हुए मुस्कुराती हुई भी दिखीं.
लेकिन यूजर्स ने ये वीडियो देख कह पैपराजी को ही ट्रोल कर दिया और कहा- ये लोग मानते क्यों नहीं हैं. नहीं खिंचवानी फोटो.
जया इस दौरान बालों में गजरा लगाए मल्टीकलर सूट पहने दिखाई दी थीं.