आलिया-रणवीर का डांस, जया को आया गुस्सा, यूजर्स बोले- इतना रियल नहीं दिखना था

25 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का एक नया गाना 'ढिंढोरा बाजे रे' को बीते दिन रिलीज किया गया.

ट्रोल हुईं जया बच्चन 

लेकिन गाना सामने आते ही रणवीर-आलिया के बजाए पूरी लाइमलाइट जया बच्चन ने लूट ली. 

दरअसल, 'ढिंढोरा बाजे रे' एक धमाकेदार डांस नंबर सॉन्ग है. इस गाने से लोगों को कुछ बड़े धुआंधार परफॉर्मेंस की उम्मीद थी. लेकिन गाना देखने के बाद इंटरनेट पर सिर्फ जया की ही चर्चा हो रही है.

यूजर्स का कहना है कि 'ढिंढोरा बाजे रे' के पूरे गाने में जया बच्चन का सिर्फ एक ही गुस्से वाला एक्सप्रेशन दिखा है, जिसके बाद लोग एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. 

कई यूजर्स गाने के शॉर्ट वीडियो क्लिप या फिर एक्ट्रेस के गुस्से वाले एक्सप्रेशंस के फोटो शेयर करके उनका मजाक उड़ा रहे हैं. 

कई यूजर्स तो एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि गाने में उन्होंने अपना गुस्से वाला रियल अवतार दिखाया है. एक यूजर ने लिखा-इतना भी रियल नहीं दिखना था. 

'ढिंढोरा बाजे रे' गाने की बात करें तो इसमें आलिया और रणवीर ने एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस दी है. दोनों ट्रेडिशनल रेड आउटफिट में ट्विनिंग कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल है.

लेकिन फिर भी आलिया-रणवीर से ज्यादा चर्चा जया बच्चन की हो रही है. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बात करें तो फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. 

करण जौहर इस फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर अपना कमबैक कर रहे हैं. वैसे आप जा रहे हैं ना फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने?