21 April 2023 सोर्स- योगेन शाह

'पीछे हटो', बेटी श्वेता संग पामेला के अंतिम दर्शन को आईं जया, मीडिया पर फूटा गुस्सा

जया बच्चन को आया गुस्सा

यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने 74 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है.

इनके अंतिम दर्शन करने के लिए शुक्रवार की शाम जया बच्चन बेटी श्वेता बच्चन के साथ चोपड़ा हाउस पहुंचीं.

इस दौरान जब पैपराजी ने जया और श्वेता को कैप्चर करने की कोशिश की तो उन्होंने गुस्सा किया. 

जया ने मीडिया कर्मियों से कहा कि पीछे हटो. जाने का रास्ता दो. जया बच्चन के बॉडीगार्ड भी मीडिया को पीछे करते नजर आए. 

श्वेता चुपचाप अपनी मम्मी के साथ पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए घर के अंदर जाती दिखीं. 

फैन्स जया बच्चन को इस बार भी उनके इस रवैया के लिए ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा कि जिनकी वजह से आज ये लोग हैं, उन्हें ही इस तरह बोल रही हैं.

एक यूजर ने जया बच्चन को सपोर्ट करते हुए लिखा कि मैम आपने सही किया. ऐसे समय में इस तरह कैप्चर करना सही नहीं. कुछ प्राइवेसी देनी चाहिए.

एक यूजर ने लिखा कि मीडिया तो अपना काम कर रही है, उनके साथ इस तरह बात करना सही नहीं.