जया बच्चन ने गुस्से में बुजुर्ग महिला का झटका हाथ, नहीं खिंचवाई फोटो, Video देख हैरान फैंस

7 Apr 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन अक्सर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में रहती हैं. जया कभी पैप्स पर भड़कती दिखाई देती हैं तो कभी किसी को फटकार लगा देती हैं. 

फैन पर भड़कीं जया बच्चन

अब जया बच्चन का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक बुजुर्ग महिला का हाथ झटकती नजर आईं, जया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

जया बच्चन का ये वायरल वीडियो एक्टर मनोज कुमार की प्रेयर मीट के समय का है. 6 अप्रैल को एक्टर की प्रेयर मीट रखी गई थी. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला जया बच्चन की पीठ पर हाथ रखकर थपथपाने लगी थी.

महिला को देखकर लग रहा है कि शायद वो जया बच्चन संग फोटो लेना चाहती थी, क्योंकि बराबर में खड़ा एक शख्स अपने फोन के कैमरे में उन्हें कैप्चर करने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया.

लेकिन महिला के पीठ पर हाथ रखने पर जया बच्चन चौंक गईं. उन्होंने महिला का हाथ पकड़कर गुस्से से झटक दिया. 

जया बच्चन को गुस्से में देखकर महिला और शख्स दोनों हाथ जोड़कर उन्हें हेलो कहने लगे और फिर वहां से चले गए. 

वायरल वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-हाथ मिलाकर थोड़ा सा मुस्कुरा देतीं, बेचारी आंटी का दिल खुश हो जाता. वैसे वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है?