16 FEB 2024
Credit: Instagram
जया बच्चन के घने बालों और दमकती स्किन का क्या राज है? बेटी श्वेता खूबसूरत दिखने के लिए कौन सी ट्रिक अपनाती हैं? इसका खुलासा हो गया है.
नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में जया-श्वेता ने ब्यूटी टिप्स दिए हैं. साथ ही अमिताभ बच्चन के सरसों के तेल को लेकर ऑब्सेशन का भी खुलासा किया है.
जया बच्चन ने बॉडी पर सॉल्ट (रॉक सॉल्ट) रब करने के फायदे बताए. उन्होंने बताया इससे आप रिलैक्स फील करते हैं. श्वेता ने कहा वो शावर लेने के बाद सॉल्ट वॉटर बाथ लेती हैं.
बॉडी, ऑर्म्स पर सॉल्ट रब करना औरा क्लीनजिंग के लिए फायदेमंद है. हफ्ते में एक बार ये जरूर करना चाहिए. जया बच्चन भी ये प्रोसेस फॉलो करती हैं.
जया ने बताया अमिताभ बच्चन सरसों के तेल को बॉडी पर मॉइस्चराइजर की तरह अप्लाई करते हैं. ये उनकी टिपिकल यूपी हैबिट है.
अमिताभ बच्चों पर भी सरसों का तेल लगाने को कहते थे, लेकिन जया ऐसा नहीं करती थीं. इस वजह से बिग बी नाराज भी हो जाते थे.
जया बच्चन ने कहा कि बंगाली लोग बालों में नारियल का तेल लगाते हैं. वो कहती हैं- नारियल तेल, कड़ी पत्ता, मेथी को बॉइल कर ठंडा होने के बाद सिर पर मालिश करो.
मैं भी ऐसा करती हूं. इसके अलावा सही खाना खाना और उसे बनाने के तरीके का भी आपकी स्किन पर असर पड़ता है. हल्दी आपके इम्यून सिस्टम के लिए काफी अच्छा है.
श्वेता बच्चन के मुताबिक, अच्छी नींद भी खूबसूरती और अच्छी लाइफ साइकिल के लिए जरूरी है. जया ने बताया उनकी बेटी बहुत सोती हैं. वो कभी भी कहीं भी सो सकती हैं.