13 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
जया बच्चन बॉलीवुड की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी की नेता भी हैं. 2024 में होने जा रहे चुनाव में सपा ने जया को राज्यसभा सांसद के लिए उम्मीदवार बनाया है.
ऐसे में जया बच्चन की पिछले साल की कमाई का खुलासा हो गया है. जया के साथ-साथ उनके पति अमिताभ बच्चन की कमाई भी सामने आई है. ये आंकड़ा चौंकाने वाला है.
राज्य सभा के निर्वाचन के लिए जया बच्चन का नॉमिनेशन फॉर्म सामने आया है. इसमें उनका, उनके पति अमिताभ का नाम और प्रतीक्षा बंगले का पता लिखा हुआ. इसके साथ ही दोनों की कमाई का विवरण भी दिया गया है.
इस पत्र के मुताबिक, जया बच्चन ने फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 में 1,63,56,190 रुपये की कमाई की थी. वहीं उनके पति अमिताभ बच्चन की कमाई उनसे कई गुना ज्यादा है.
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में जया बच्चन के पति अमिताभ बच्चन की कमाई 273,74,96,590 रुपये थी. जया के पास 40.97 करोड़ और अमिताभ के पास 54.77 करोड़ रुपये के हीरे जवाहरात हैं. ये सही में चौंकाने वाला नंबर है.
बच्चन दंपत्ति के पास 800.49 करोड़ की चल और 200.14 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. यानी दोनों मिलकार 1000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. जया के पास 57 हजार रुपये और अमिताभ के पास 12.75 लाख रुपये नकद हैं.
जया बच्चन के पास 10.11 करोड़ रुपये की एफडी है, वहीं अमिताभ के नाम 120 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी है. जया ने 29.79 करोड़ रुपये का कर्ज लोगों को दे रखा है जबकि अमिताभ ने 359 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ लगभग 3190 करोड़ रुपये है. उनके पास प्रतीक्षा और जलसा को मिलाकर 4 बंगले हैं. अयोध्या और दुबई में भी उनके पास प्रॉपर्टी हैं.
इसके अलावा उनके पास Mercedes-Benz, लैंड क्रूजर, Lexus संग कई लग्जरी कार भी हैं. जल्द महानायक प्रभास के साथ फिल्म 'कल्कि 2898' में नजर आने वाले हैं.