हमें मारना चाहती हो क्या? जब नातिन से बोलीं जया बच्चन, निकले आंसू, ऐसा क्या हुआ?

22 March 2024

Credit: Instagram

नातिन नव्या ने अपने पॉडकास्ट what the hell navya के लेटेस्ट एपिसोड में फूड पर नानी-मां  संग बातचीत की.

नव्या को पसंद है स्पाइसी फूड

सभी ने अपनी फूड चॉइस को रिवील किया. यहां नव्या ने बताया कि उन्हें स्पाइसी फूड बेहद पसंद है.

अगर उनके खाने में मिर्ची नहीं होगी तो वो उसे नहीं खा पाएंगी. जब तक आंसू न निकले नहीं लगेगा उन्होंने खाना खाया है.

नव्या ने बताया कैसे एक बार उनके स्पाइसी पास्ता को खाकर नानी जया और भाई अगस्त्या की आंखों से आंसू निकलने लगे थे.

वो कहती हैं- एक दिन मैंने कहा पास्ता बनाती हूं. मैंने गार्लिक और चिली डाला. उसके साथ ढेर सारी लाल मिर्च डाली.

नानी और भाई पास्ता खाते हुए सचमुच रो रहे थे. दोनों ने मुझे कहा- क्या तुम हमें मारने की कोशिश कर रही हो? इतनी मिर्च डाली है.

जया बच्चन ने बताया वो अपने खाने के साथ हरी मिर्च लेती हैं. उन्होंने बताया वो सबकुछ खा लेती हैं. राजमा उन्हें पसंद नहीं.

नव्या ने बताया उन्हें बैंगन बिल्कुल पसंद नहीं है. वहीं जया के मुताबिक, वो बैंगन इतना पसंद करती हैं कि दिन में 4 बार खा सकती हैं.

नव्या नॉर्थ इंडियन फूड से ज्यादा बंगाली खाना पसंद है. वो फिश, भाते भात मजे से खाती हैं. उन्हें हर 2 घंटे में कुछ ना कुछ खाती हैं.