टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने कई स्टार्स को कामयाबी की उड़ान दी है. हर कोई इस शो का हिस्सा बनने के लिए बेकरार रहता है.
शो में एक बार फिर से जनरेशन लीप आने वाला है, जिस वजह से एक्टर जय सोनी के किरदार को शो में खत्म कर दिया गया है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से बाहर होने पर जय काफी दुखी हैं. उनकी रातों की नींद उड़ गई है.
सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में जय सोनी से पूछा गया कि'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से बाहर होने पर उन्हें दुख हुआ है?
इसपर एक्टर ने कहा- मैं बहुत निराश हूं, लेकिन अफसोस करने के अलावा और कुछ कर भी क्या सकते हैं.
इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने के बाद ऐसा कम ही होता है कि आप अपने किसी किरदार को मिस करें. पर मैं अभिनव के कैरेक्टर को मिस कर रहा हूं.
इस किरदार के हर दिन अगल मूड्स होते थे और उसे स्क्रीन पर प्ले करना काफी एक्साइटिंग होता था.
जब मुझे बताया गया कि शो में मेरा ट्रैक खत्म हो रहा है, तो मुझे बहुत दुख पहुंचा. उस रात मैं सो नहीं पाया. लेकिन कोई बात नहीं.
जय सोनी की बात करें तो उन्होंने टीवी पर कई शोज में काम किया है. लेकिन उन्हें पहचान ससुराल गेंदा फूल से मिली.
जय सोनी टीवी शोज के अलावा कई रियलिटी शोज भी कर चुके हैं. झलक दिखला जा, नच बलिए, कॉमेडी सुपरस्टार में भी उनके टैलेंट को फैंस ने काफी पसंद किया था.