16 Apr 2025
Credit: Jay Soni
टीवी एक्टर जय सोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टेलीविजन की दुनिया में टाइपकास्ट होने को लेकर अपनी बात रखी. जय ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री के अपने कई चैलेंजेज हैं.
हालांकि, जय का ये भी सोचना है कि वो जो काम पर्दे पर कर रहे हैं उसके लिए वो खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. पर उन्हें और भी तरह के रोल्स करने हैं.
वो खाली न रहें, इसके लिए वो खुद पर काम कर रहे हैं. कई और रोल्स को एक्स्प्लोर करने की कोशिश भी कर रहे हैं. जय ने कहा- हां, मुझे लगता है कि कभी-कभी मैं टाइपकास्ट हो रहा हूं.
"मैं खुद को नए सिरे से बनाने की कोशिश कर रहा हूं. अलग तरह के रोल्स करने को लेकर तैयारी कर रहा हूं. कुछ नए फॉर्मैट्स ट्राय कर रहा हूं."
"उस खांचे से निकलने की कोशिश में जुटा हूं जो मुझे लेकर बना लिया गया है. मैं खुद को एक एक्टर कहता हूं, फिर वो टीवी हो या फिल्म फिल्म या ओटीटी हो."
"मेरे लिए मीडियम मैटर नहीं करता. मेरे लिए प्रोजेक्ट मैटर करता है और उसमें काम करने वाले लोग. मैं एफएम का हिस्सा हूं, इसके लिए मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं."