jay soni 3ITG 1744542923351

TV इंडस्ट्री में टाइपकास्ट हुआ एक्टर, बदली एक्टिंग स्किल्स, बोला- कुछ अलग करने के लिए...

AT SVG latest 1

16 Apr 2025

Credit: Jay Soni

jay soni 4ITG 1744542924809

टीवी एक्टर जय सोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में टेलीविजन की दुनिया में टाइपकास्ट होने को लेकर अपनी बात रखी. जय ने बताया कि टीवी इंडस्ट्री के अपने कई चैलेंजेज हैं. 

जय सोनी ने कही ये बात

jay soni 5ITG 1744542926296

हालांकि, जय का ये भी सोचना है कि वो जो काम पर्दे पर कर रहे हैं उसके लिए वो खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. पर उन्हें और भी तरह के रोल्स करने हैं.

jay soni 6ITG 1744542927790

वो खाली न रहें, इसके लिए वो खुद पर काम कर रहे हैं. कई और रोल्स को एक्स्प्लोर करने की कोशिश भी कर रहे हैं. जय ने कहा- हां, मुझे लगता है कि कभी-कभी मैं टाइपकास्ट हो रहा हूं.

"मैं खुद को नए सिरे से बनाने की कोशिश कर रहा हूं. अलग तरह के रोल्स करने को लेकर तैयारी कर रहा हूं. कुछ नए फॉर्मैट्स ट्राय कर रहा हूं."

"उस खांचे से निकलने की कोशिश में जुटा हूं जो मुझे लेकर बना लिया गया है. मैं खुद को एक एक्टर कहता हूं, फिर वो टीवी हो या फिल्म फिल्म या ओटीटी हो."

"मेरे लिए मीडियम मैटर नहीं करता. मेरे लिए प्रोजेक्ट मैटर करता है और उसमें काम करने वाले लोग. मैं एफएम का हिस्सा हूं, इसके लिए मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं."