एक्टर ने की ग्रैंड वेड‍िंग, लेकिन नहीं आए मेहमान, 13 साल बाद बताई वजह

7 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जय भानुशाली और माही विज टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं. दोनों की एक प्यारी सी बेटी तारा है. जिसमें कपल की जान बसती है.

जय का अहम खुलासा

इंडियाज बेस्ट डांसर 3 के सेट पर जय ने अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया क्यों उनकी शादी में कोई भी गेस्ट नहीं था.

जय माही संग अपनी लव स्टोरी और शादी पर बात करते हैं. वो कहते हैं- मैं और माहीं क्लबिंग के वक्त मिले थे. 3 महीने बाद मैं समझ गया कि माही से मुझे शादी करनी है. वो मेरी पहली गर्लफ्रेंड थी.

31 दिसंबर 2009 को मैंने माही को प्रपोज किया. 2010 में हमने शादी की. मैंने शादी में हर किसी को बुलाया लेकिन कोई नहीं आया. क्योंकि हर किसी को लगा मैं कैसेनोवा हूं.

लेकिन जब सही इंसान आपके सामने खड़ा हो तो सब सही होता है. माही ने मेरी जिंदगी बदल दी. तारा के बाद मेरे लिए वो जीने की वजह है.

जय ने शो में अपनी बेटी के लिए अपने प्यार का इजहार किया. एक्टर तारा के बारे में बोलते हुए इमोशनल भी हुए. जज सोनाली बेंद्रे ने जय को गले से लगाया.

जय-माही की बेटी तारा का जन्म 2019 में आईवीएफ के जरिए हुआ था. जय-माही अक्सर इंस्टा पर बेटी संग फोटो शेयर करते हैं.

जय और माही के दो और बच्चे हैं. कपल ने अपने केयरटेकर के बच्चों को गोद ले रखा है. उनके नाम राजवीर और खुशी हैं. उन दोनों का खर्चा जय-माही उठाते हैं.

वर्कफ्रंट पर जय इंडियाज बेस्ट डांसर को होस्ट कर रहे हैं. डांस रियलिटी शो को सोनाली बेंद्र, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज कर रहे हैं.