जय-माही ने शेयर किया लिपलॉक वीडियो!

By: Pooja Saha Pic Credit: Instagram 10th Sept 2021

टीवी के मोस्ट पॉपुलर और अडोरेबल कपल जय भानुशाली और माही विज ने 9 सितंबर को अपनी शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट किया. 


इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को विश करते हुए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है. 

जय भानुशाली ने माही को विश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दोनों अपनी बेटी तारा के साथ फैमिली वेकेशन पर हैं.

वे तीनों समंदर किनारे एंजॉय कर रहे हैं. वीडियो में माही और जय लिप किस करते हुए भी नजर आते हैं.

जय ने लिखा- ''हैप्पी एनिवर्सरी माही विज. तुम चाहे कितना भी ऑनलाइन शॉपिंग करो, मुझे इरिटेट करो, जो भी मैं करूं उससे सहमत ना हों, तब भी मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा.'' 

जय ने आगे लिखा, ''हमारी जिंदगी बदल गई जब बेटी तारा हमारी जिंदगी में आई. बाकी बहुत इज्जत दे दी आज के लिए. अपने जोक्स से तुम्हारी खिंचाई करना बंद नहीं करूंगा.''


माही विज ने भी जय को अपने अंदाज में एनिवर्सरी की बधाई दी. माही ने जय संग फोटो शेयर कर लिखा- तुम्हारी जिंदगी में हुई मैं सबसे बेस्ट चीज हूं. 

किश्वर मर्चेंट, करणवीर बोहरा, भारती सिंह, आरती सिंह, स्मृति खन्ना, रुसलान मुमताज, आमना शरीफ समेत कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है.

जय भानुशाली और माही विज ने साल 2010 में शादी की थी. दोनों ने गुपचुप शादी की थी. इसके बाद नवंबर 2011 में दोनों ने अपनी शादी के बारे में सबको बताकर सरप्राइज किया था. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...