बेटे को हाथ लगाने से पहले... शाहरुख के डायलॉग, फैन्स बोले- ये है करारा जवाब

31 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, और फैंस को ये बेहद पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं अब तो यूजर्स के रिएक्शन आना भी शुरू हो चुके हैं. 

शाहरुख की रोंगटे खड़े देने वाली लाइन

भारी-भारी डायलॉग से भरपूर जवान के ट्रेलर में से एक लाइन बेहद पसंद आ रही है. इसे फैंस एक्टर के निजी जीवन से भी जोड़कर देख रहे हैं. 

जवान ट्रेलर में शाहरुख कहते हैं- 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात करो'. ये डायलॉग लोगों के दिलों को छू रहा है. 

फैंस तो शाहरुख के डायलॉग के कायल हो ही रहे हैं साथ ही इस लाइन को फॉर्वर्ड कर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 

यूजर्स ने इसे उनके बेटे आर्यन खान से जोड़कर खूब कमेंट किया. एक ने लिखा-ट्रेलर में शाहरुख साफतौर पर वॉर्निंग दे रहे हैं. 

कई और ने लिखा- पुलिस ऑफिशियल नोट्स ले लें. शाहरुख ने दिल्ली तक क्लियर सिग्नल दिया है.

फैंस को ये डायलॉग इतना पसंद आया कि इसे बेस्ट स्क्रिप्ट का अवॉर्ड तक दे डाला. एक ने लिखा- रोंगटे खड़े हो गए.

ये एक डायलॉग ही थियेटर में आग लगाने के लिए काफी है. ये है करारा जवाब, कुछ याद आया क्या किसी को?? - यूजर ने पूछा

इंडिया टुडे से बातचीत में सोर्स ने रिवील किया था कि शाहरुख आर्यन से कई मुद्दों पर सलाह लेते हैं. जवान का ट्रेलर उनके बेटे को भी खूब पसंद आया था. 

जवान 7 सितंबर को थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा भी हैं.