'जवान' के विलेन से शादी करना चाहते हैं शाहरुख, ब्रोमांस ने जीता फैंस का दिल

16 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' देश और विदेश में हिट साबित हो गई है. इस फिल्म ने महज 9 दिनों में 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. ऐसे में शुक्रवार शाम जवान का सक्सेस इवेंट रखा गया था. 

शाहरुख-विजय का ब्रोमांस

इस इवेंट में शाहरुख संग दीपिका पादुकोण, साउथ एक्टर विजय सेतुपति, डायरेक्टर एटली, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, ऋद्धि डोगरा, म्यूजिशियन अनिरुद्ध संग 'जवान' के अन्य सितारे पहुंचे थे.

इस इवेंट में शाहरुख खान का 'जवान' में विलेन काली बने एक्टर विजय सेतुपति संग ब्रोमांस भी देखने को मिला. विजय ने फिल्म की सफलता को लेकर बात की, जिसपर शाहरुख उनकी तारीफ करते नजर आए.

विजय सेतुपति ने कहा, 'पहली बात तो मैंने नहीं सोचा था रिलीज के पहले दिन से ही चेन्नई में इसे इतना प्यार मिलेगा. बहुत सारे लोगों ने मुझे कॉल किया था और कहा कि उन्हें पहले दिन के शो के टिकट नहीं मिल रहे हैं.'

उन्होंने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा, 'लोग उनसे (शाहरुख) प्यार करते हैं और ये मेरे लिए सरप्राइज की बात नहीं है. जिस तरह के वो हैं, जिस तरह वो बर्ताव करते हैं, वो आपको सिर्फ प्यार देते हैं.'

इसपर शाहरुख ने पलटकर विजय सेतुपति की तरीफ की और कहा कि विजय ने उनकी फिल्म को हां कहा ये उनके लिए एक दुआ की तरह है. 

शाहरुख ने आगे मजाक में कहा, 'आई लव यू सर. मुझे लगता है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मैं आपको प्रपोज कर सकता हूं और हम शादी कर सकते हैं सर.' इसपर विजय ने जवाब दिया, 'इसमें कुछ गलत नहीं है सर.'

शाहरुख और विजय का ये ब्रोमांस लोगों को खूब पसंद आया. फिल्म 'जवान' की बात करें तो इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.