शाहरुख vs अक्षय, फैंस के बीच छिड़ी जंग, कौन है बेहतर विक्रम राठौड़?

8 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने रिलीज होते ही देशभर में धूम मचा दी है. इसमें सुपरस्टार को डबल रोल में देखा गया है. इसमें से एक किरदार का नाम विक्रम राठौड़ है.

शाहरुख vs अक्षय

विक्रम राठौड़ फौज में जवान था, जिसका सामना विलेन काली (विजय सेतुपति) से होता है. इस किरदार में शाहरुख खान ने अपने स्वैग और दमदार एक्शन से जान डाली है.

किंग खान के रूप और रोल से फैंस को प्यार हो गया है. तो वहीं कई को अक्षय कुमार के किरदार विक्रम राठौड़ की याद इससे आ गई है. अक्षय ने फिल्म 'राऊडी राठौड़' में ये रोल निभाया था. 

'राऊडी राठौड़' में अक्षय कुमार को मजेदार अंदाज में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ बेहतरीन एक्शन भी किया था. उनकी इस फिल्म और रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

अब शाहरुख को भी विक्रम राठौड़ के रोल में देखकर कई यूजर्स को अक्षय की याद आ गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स के फैंस के बीच बहस छिड़ गई है कि दोनों में से कौन बेहतर है.

अक्षय कुमार के फैंस ने उन्हें 'ओरिजिनल विक्रम राठौड़' बताया है. कुछ का कहना है कि 'कैरेक्टर ऐसा प्ले करना चाहिए कि लोग बाद में आपको कॉपी करें'. वहीं एक यूजर ने कहा कि 'शाहरुख को अक्षय से डायलॉग डिलीवरी सीखनी चाहिए.'

वहीं शाहरुख खान के फैंस का कहना है कि उनका विक्रम राठौड़ का कैरेक्टर 'माइन्ड ब्लोइंग' है. वहीं बहुत से यूजर्स का कहना है कि शाहरुख खान पर्दे के किंग हैं. उनके किरदार विक्रम राठौड़ को याद रखा जाना चाहिए.

शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर हैं. इसके अलावा सान्या मल्होत्रा और प्रियामणी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. डायरेक्टर एटली ने इस फिल्म को बनाया है.

'जवान' ने अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दिन इतनी बड़ी कमाई करने वाली ये पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.