'जवान' से लगा शाहरुख की 'बेटी' को डर, 50 बार ऑडिशन देने के बाद हुईं सिलेक्ट

28 Sept 2023

Credit: Credit Name

चाइल्ड आर्टिस्ट सीजा को 'जवान' के लिए कई बार ऑडिशन देना पड़ा था. वहीं उन्होंने बताया कि वो शाहरुख खान से डर भी गई थीं. 

कौन हैं ये बच्ची?

Credit: Instagram

8 साल की सीजा ने जवान फिल्म में नयनतारा और शाहरुख खान की बेटी का रोल निभाया था. सीजा के कैरेक्टर का नाम सूजी था. 

सीजा ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा- मैंने कम से कम 50 बार ऑडिशन दिया होगा. मैं मुंबई आती थी, ऑडिशन देती थी और चली जाती थी. 

लेकिन फिर मेरे पास कॉल आता था. ये कई बार हुआ. इसके बाद मुझे इन्फॉर्म किया गया कि मैं सिलेक्ट हो गई हूं. मुझे रोल मिल गया है. 

साथ ही सीजा ने बताया कि कैसे वो शाहरुख खान से डर गई थीं. उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि वो इतने बड़े स्टार है. 

सीजा ने कहा- सेट पर मेरा पहला दिन था. मैं टेरेस पर खड़ी थी, मेरे पीछे से शाहरुख खान आए और उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा. 

मैं तो डर गई थी. जब मैंने पलट कर उन्हें देखा तो वो बोले मैं शाहरुख अंकल हूं और अगर ये बोलने में हार्ड लगे तो SRK अंकल भी कह सकती हो. 

सीजा ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि शाहरुख कितने बड़े स्टार हैं. जब साथ काम किया तब समझ में आया. वो मुझे बहुत पैम्पर करते थे. 

सीजा ने जवान से फिल्मों में डेब्यू किया है. इससे पहले वो कई विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं. सूजी के किरदार से एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जीत लिया है.