Weekend News: गदर की हीरोइन का Liplock, 'जवान' की तारीफ, सलमान हुए ट्रोल

15 जुलाई 2023

Photos: Instagram

इस हफ्ते शाहरुख खान और अक्षय कुमार के फैंस को बड़ी ट्रीट मिली. जवान का प्रीव्यू और ओएमजी 2 का टीजर रिलीज हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

बिग बॉस से सलमान की सिगरेट पीते हुए फोटो वायरल हुई. दीपिका कक्कड़ डिलीवरी के 20 दिन बाद घर लौटीं. जानते हैं और क्या खास हुआ.

जवान का प्रीव्यू रिलीज हुआ. पूरी स्टारकास्ट की झलक दिखी. शाहरुख खान एक्शन अवतार में दिखे. दीपिका का लुक सामने आया.

ओएमजी 2 का टीजर रिलीज हुआ. शिव के रोल में अक्षय कुमार छाए. फिल्म के एक सीन पर विवाद भी गरमा गया है.

डिलीवरी के 20 दिन बाद दीपिका कक्कड़ अपने बेटे संग घर लौटीं. बच्चे का इब्राहिम परिवार ने ग्रैंड वेलकम किया.

बिग बॉस ओटीटी 2 के मंच से सलमान की सिगरेट पीते हुए फोटो ने सनसनी मचाई. लोगों ने दबंग खान और मेकर्स को ट्रोल किया.

शो में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है. एल्विश यादव और आशिका भाटिया शो का हिस्सा बने हैं.

गदर 2 की नई हीरोइन सिमरत कौर रंधावा के लिपलॉक सीन पर हंगामा मचा है. एक्ट्रेस की कास्टिंग पर लोगों ने नाराजगी जताई है.

मराठी फिल्म 'बैपन भारी देवा' महज 5 करोड़ के बजट में बनी. मूवी ने 11 दिनों में 30 करोड़ की कमाई कर डाली है.