शाहरुख खान की फिल्म जवान का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. फिल्म तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है.
600 करोड़ के पार 'जवान'
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, जवान ने रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को इंडिया में 26 से 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ जवान का नेट कलेक्शन अब 6 दिन में करीब 345 करोड़ के आसपास हो गया है. जवान सबसे तेजी से कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शाहरुख खान की जवान ने मंगलवार को वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
इसी के साथ शाहरुख खान की जवान बॉलीवुड की वो पहली फिल्म बन चुकी है, जिसने 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
शाहरुख खान की फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी सातवें आसमान पर है. जवान ने 74.50 करोड़ की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग थी.
जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म छप्पड़फाड़ कमाई कर रही है. दुनियाभर में जवान का डंका बज रहा है.
एक्शन और थ्रिल से भरपूर 'जवान' को साउथ के हिट डायरेक्टर एटली ने बनाया है.
शाहरुख के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपथी, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, एजाज खान, गिरिजा औक, संजीता भट्टाचार्या अहम रोल में हैं. फिल्म में दीपिका का भी कैमियो है.