जब-जब विलेन बने 'जवान' के काली, फिल्म सुपर हिट, छप्पर फाड़ हुई कमाई

20  Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की जवान फिल्म में साउथ सेंसेशन विजय सेतुपति ने काली गायक्वाड़ के रोल से हर किसी को इम्प्रेस किया. 

जब-जब विलेन बने विजय

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है. कलेक्शन 700 करोड़ के पार जा चुका है. वहीं विजय की भी खूब तारीफ हो रही है.

मास्टर फिल्म में विजय ने भवानी का रोल निभाया था. ऐसा गैंगस्टर जो बच्चों से अपने गैर-कानूनी काम करवाता था. इस फिल्म ने 300 करोड़ तक का बिजनेस किया था. 

विक्रम वेधा फिल्म में विजय ने फोल्कलोर से इंस्पायर्ड वेधा का किरदार निभाया था. ये फिल्म वर्ल्ड वाइड 250 मिलियन की कमाई कर चुकी थी. 

पेट्टा फिल्म ने भी 240 करोड़ तक का बिजनेस किया था. इस फिल्म में विजय एक कुख्यात विलेन बने थे. रजनीकांत और नवाजुद्दीन के होते हुए भी उन्हें लोगों ने खूब नोटिस किया था. 

विक्रम में संधानम एक ऐसा कैरेक्टर था, जो दिन में डॉक्टर और रात में गैंगस्टर बन जाता था. इस फिल्म ने 500 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई थी. 

उप्पेना फिल्म में एक खड़ूस जमींदार के रोल में विजय ने ऐसी छाप छोड़ी की हर भौंचक्का रह गया था. इस फिल्म ने 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. 

विजय सेतुपति ना सिर्फ विलेन बल्कि हीरो के रोल में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं. उनके सिर कई सफल फिल्मों का ताज सजा है. एक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर हैं.