Jawan Review: सॉलिड एक्शन, तगड़ा है इमोशन का डोज, शाहरुख खान ने उड़ाया गर्दा

7  Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'जवान' आ गया है और आते ही थिएटर्स में तहलका मचा दिया है. शाहरुख खान की फिल्म देखने के लिए लोग सुबह 5 बजे से सिनेमाघरों के बाहर जमा हैं. 

कितनी दमदार है शाहरुख की 'जवान'?

जवान का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक बार फिर फैंस किंग खान के स्वैग के दीवाने हो गए हैं. यहां पढ़ें फिल्म का First Review...

फ़िल्म में एक्शन, इमोशन, हीरो के एलिवेशन वाले सॉलिड मोमेंट्स सबकुछ भरपूर हैं. फ़िल्म का मैसेज बहुत इम्पोर्टेन्ट है और शाहरुख इसे पूरे स्वैग में डिलीवर करते हैं. 

जितना शाहरुख और डायरेक्टर एटली का वादा था, फ़िल्म में उससे भी ज्यादा वजन है. इस भारी वजन को संभालने में छोटी-मोटी दिक्कतें भी दिखती हैं, लेकिन ओवरऑल ये थिएटर में पर्दाफाड़ माहौल बनाने वाली फिल्म है.

वैसे कहना पड़ेगा शाहरुख खान ने पठान के बाद थिएटर्स में फिर से गर्दा उड़ा दिया है. जवान देखने के बाद फैंस क्रेजी हो रहे हैं.

SRK के फैंस सिनेमाघरों के अंदर ही नाचकर फिल्म को सेलिब्रेट कर रहे हैं. जवान के तूफान को देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है. 

एक्शन और थ्रिल से भरपूर 'जवान' को साउथ के हिट डायरेक्टर एटली ने बनाया है. फिल्म में शाहरुख के कई अलग अवतार देखने को मिल रहे हैं. 

शाहरुख के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपथी, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, एजाज खान, गिरिजा औक, संजीता भट्टाचार्या अहम रोल में हैं. 

दीपिका पादुकोण का भी कैमियो है. अगर आपने जवान अब तक नहीं देखी, तो जल्दी टिकट बुक करिए और बिना देरी करे देख लीजिए. (इनपुट- सुबोध)