हिट है 'जवान' डायरेक्टर की लव स्टोरी, पहली नजर में लेडी लव पर हार बैठे थे दिल

1 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

31 अगस्त को शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का डायरेक्शन एटली ने किया है. 

फिल्मी है एटली की लव स्टोरी 

एटली 36 साल के हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही दमदार फिल्मों से खुद का टैलेंट साबित कर दिया है. वैसे एटली की फिल्में जितनी इम्प्रेसिव होती हैं, उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही खास है. 

 'जवान' के डायरेक्टर ने 19 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. उस समय वो एस. शंकर के असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में नाम कमाने की ठानी. 

इस बीच 2013 में उनकी लाइफ में कृष्णा प्रिया की एंट्री हुई. उस समय कृष्णा टीवी शोज में काम करती थीं. एक दोस्त के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी.  

दोनों के अपने सपने थे, जिसके लिए वो मेहनत कर रहे थे. वो दिन भी आया जब एटली की फिल्म  'राजा-रानी' रिलीज को तैयार थी. इधर कृष्णा के पेरेंट्स उनकी शादी करने की सोच रहे थे.

ये बात जब एटली को पता चली, तो उन्होंने कृष्णा के साथ मिलकर एक प्लान बनाया. एटली ने कृष्णा से कहा-  'तुम मेरी कुंडली अपने परिवार को क्यों नहीं दिखातीं?' 

काफी सोचने के बाद कृष्णा को पता चल गया कि एटली उनके प्यार में हैं. वो उनके लिए परफेक्ट जीवनसाथी हो सकते हैं.

एक ओर एटली की फिल्म 'राजा रानी' हिट हुई. दूसरी तरफ दोनों के पेरेंट्स ने इनकी शादी फिक्स कर दी.

9 नवंबर 2014 यही वो तारीख है, जब एटली और कृष्णा ने शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम दिया.