जवान के इवेंट में शाहरुख का 1234, सुनील ग्रोवर ने बताया कैसे मिला SRK संग काम 

30 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

शाहरुख खान की जवान का चेन्नई में मेगा इवेंट ऑर्गनाइज किया गया है. जहां नयनतारा को छोड़ स्टार कास्ट के लगभग सभी लोग मौजूद दिखे.

प्रियामणि संग थिरके शाहरुख

शाहरुख इस दौरान स्टेज पर जाकर साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि संग नाचते दिखाई दिए. ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. 

प्रियामणि संग शाहरुख फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गाने 1234 पर डांस कर चुके हैं. इस गाने पर दोनों को फिर थिरकते देखना फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं रहा. 

वीडियो में प्रियामणि शाहरुख को हाथ पकड़ कर स्टेज ले जाती दिख रही हैं. इस दौरान कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर भी उनके साथ मौजूद दिखे. 

सुनील पहली बार किसी फिल्म में शाहरुख के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने एक्टर का शुक्रियाअदा किया और कई बातें कही. 

सुनील ने ओम शांति ओम का डायलॉग दोहराते हुए कहा- किसी भी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की साजिश में लग जाती है. 

मैं हमेशा से चाहता था कि मैं शाहरुख सर को सामने से कहीं तो देखूं. लेकिन मुझे उनके साथ फिल्म करने का ऑफर मिल गया. 

इससे बड़ा मेरे लिए और कुछ नहीं हो सकता था. ये मेरे लिए एक सपने के पूरे होने जैसा है. थैंक्यू सो मच सर, मुझे जवान फिल्म में काम करने का मौका देने के लिए. 

शाहरुख इस दौरान कैजुअल आउटफिट में नजर आए. उन्होंने ब्लैक ब्लेजर, व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी. शेड्स लगाए एक्टर बेहद कूल लग रहे थे. 

शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर बड़े ही ग्रैंड लेवल पर दुबई में 31 अगस्त को रात 9 बजे रिलीज किया जाएगा. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.