साउथ सुपरस्टार नयनतारा अपनी फिल्म 'जवान' के सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इसमें एक्ट्रेस को शाहरुख खान संग रोमांस करते देखा गया है. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई है.
इस बीच नयनतारा का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. ये वीडियो उनके एंकरिंग के दिनों का है. उस समय एक्ट्रेस एकदम अलग दिखती थीं.
ये वो समय था जब नयनतारा टीवी शो 'चमयम' को होस्ट किया करती थीं. इसमें फैशन और ब्यूटी को लेकर बात होती थी. उस समय नयनतारा को फिल्मों में ब्रेक नहीं मिला था.
इस वीडियो के एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाने के बाद फैंस ने एक्ट्रेस के लुक में बदलाव को नोटिस किया था. उस समय की नयनतारा और आज की नयनतारा एक दूसरे से एकदम अलग दिखती हैं.
ऐसे में एक्ट्रेस का बदला लुक देखकर फैंस चौंक गए हैं. कुछ ने एक्ट्रेस को ट्रोल कर दिया है. तो कुछ सिर्फ हैरान हैं. बहुत से यूजर्स का कहना है कि नयनतारा ने सर्जरी करवाई है.
एक यूजर ने लिखा, 'पैसा बड़ी चीज है.' दूसरे ने लिखा, 'पैसा सब बदल देता है.' एक और ने कमेंट किया, 'प्लास्टिक सबकुछ है.' एक अन्य ने लिखा, 'वो पहले के दिनों में क्यूट लगती थीं.'
नयनतारा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म Manassinakkare से की थी. इसके बाद उन्हें तमिल फिल्म 'अय्या' और तेलुगू फिल्म 'लक्ष्मी' में देखा गया.
शाहरुख खान के साथ आई उनकी फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही . इसमें उनके साथ प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण ने काम किया है.