मॉल में गोलीबारी के बीच फंसी शाहरुख की हीरोइन, थाईलैंड हादसे की सुनाई आपबीती

13 अक्टूबर 2023

फोटो: @jhalliverse

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नजर आईं एक्ट्रेस आलिया कुरैशी ने अपने साथ हुई शॉकिंग बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे वो थाईलैंड के मॉल में हुई गोलीबारी के बीच फंस गई थीं.

आलिया ने सुनाई आपबीती

कुछ दिन पहले बैंकॉक के Siam Paragon मॉल में एक 14 साल के बच्चे ने ओपन फाइरिंग की थी. इस हादसे में दो लोगों की जान गई. आलिया ने बताया कि इस दौरान वो मॉल में फंसी थीं.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने और उनके दो दोस्तों ने अपनी आंखों के सामने लोगों को परेशान होते देखा था. साथ ही गोलियों की आवाज भी सुनी थी.

आलिया कुरैशी ने कहा कि मॉल में शूटिंग के दौरान वो और उनके दोस्त वहीं मौजूद थे. वाकये के बारे में उन्होंने बताया, 'हम एस्केलेटर से ऊपर आ रहे थे जब हमने सबको भागते देखा और कोई चिल्लाया 'शूटर'.'

'मैं और मेरे दोस्त वापस नीचे भागे. फिर हमने तीन गोलियां चलने की आवाज सुनी. ये बहुत डरावना वाकया था. मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मैं और मेरे दोस्त जिंदा वापस आ सके.'

आलिया ने बताया कि उनके दिन की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी. वो रिलैक्स थीं और डॉग्स साथ खेल रही थीं. हालांकि शाम तक चीजें ऐसी बदलीं कि वो मॉल से अपनी जान बचाकर भाग रही थीं.

आलिया ने लिखा, 'अगर हमें काम में दिक्कत ना हुई होती तो क्या होता. 5 मिनट और हम एक दुकान में बिता लेते तो क्या होता. क्या हम शूटर के पास होते? पता नहीं, लेकिन ये कभी-कभी खराब चीज ही आपकी जान बचा सकती है.'

शाहरुख खान की 'जवान' में आलिया कुरैशी ने जाह्नवी का किरदार निभाया था. वो आजाद की गर्ल स्क्वाड की मेंबर्स में से एक थीं.