7 Jan, 2023 Source - Instagram

पिंक गाउन में 'प्रिसेंस' लगीं उर्फी, फैन्स बोले- हाय, नजर न लगे


सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को हमेशा ही अतरंगी कपड़ों में स्पॉट किया जाता है. 



पर इस बार उर्फी ने वो पहना जिसकी कल्पना करना मुश्किल है. 



उर्फी जावेद को पिंक कलर के गाउन में रैंप वॉक करते हुए देखा गया. 



उर्फी जावेद ने फैशन शो में अर्शी सिंघल का डिजाइनर गाउन पहनकर रैंप वॉक किया.



स्टेज पर स्टाइल में चलते हुए उर्फी जावेद बिल्कुल किसी प्रिसेंस की तरह लगीं. 



गाउन में उर्फी ने रैंप वॉक करते हुए अपनी अदाओं से स्टेज पर आग लगा दी.



उर्फी जावेद का ये अंदाज फैंस का मन खुश कर गया. 



शायद ही कोई होगा, जो उर्फी के वीडियो और तस्वीरों को बार-बार नहीं देख रहा होगा. 



आप उर्फी जावेद की तारीफ में कुछ कहना चाहेंगे क्या?