जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Pic credit: alaviaajaaferi instagramअलाविया की खूबसूरती इन दिनों टॉक ऑफ दी टाउन बनी हुई है,
बाकी स्टारकिड्स की तरह वह भी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
अलाविया तस्वीरों में किसी मॉडल जैसी लगती हैं.
फैशन सेंस के मामले में भी अलाविया किसी से कम नहीं है.
उनकी तस्वीरें भी बताती हैं कि उन्हें फैशन सेंस की शानदार समझ है.
अलाविया सिंपल आउटफिट को भी बेहद शानदार तरीके से कैरी करती नजर आती हैं.
इस तस्वीर में अलाविया बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.
Pic credit: alaviaajaaferi instagram