जावेद अख्तर ने 17 जनवरी को अपना 79वां जन्मदिन मनाया. इस मौके को उन्हें पत्नी शबाना आजमी और दोस्तों संग सेलिब्रेट करते देखा गया.
जन्मदिन पर जावेद अख्तर ने पैपराजी के लिए शबाना आजमी संग पोज भी किया. इस दौरान फोटोग्राफर्स के शो से वो इरिटेट होते नजर आए.
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें फोटोग्राफर्स से कहते देखा जा सकता है- शोर मत करो. इसके बाद वो आराम से पोज करते हैं.
जावेद और शबाना आजमी काफी अच्छे लग रहे थे. हालांकि अपनी वीडियो के लिए उन्हें यूजर्स से काफी कुछ सुनना पड़ रहा है. यूजर्स ने उन्हें जया बच्चन का भी बता दिया है.
एक यूजर्स ने लिखा, 'जया बच्चन जी के भाई.' दूसरे ने लिखा, 'इनका रिश्ता जरूर जया बच्चन से होगा. दोनों मीडिया के सामने एक जैसा रिएक्शन देते हैं.'
वहीं कई यूजर्स ने जावेद अख्तर को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं. साथ ही शबाना संग उनकी जोड़ी को देखकर उन्हें दुआएं भी दीं.
जया बच्चन की बात करें तो वो अक्सर मीडिया को डांटती नजर आती हैं. एक्ट्रेस अक्सर फोटोग्राफर्स से पूछती भी हैं कि वो आखिर कौन हैं.