'तुमको देखा तो ख्याल आया' 8 पैग लगाकर, 9 मिनट में लिखा गया था ये गाना

13 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

जावेद अख्तर की कलम जब भी चलती है, कमाल करती है. अपनी कलम से कमाल करते हुए वो हिंदी सिनेमा को अब तक कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. 

9 मिनट में तैयार हुआ सुपरहिट गाना 

जावेद साहब इतने टैलेंटेड हैं कि कई बार वो 10 मिनट से कम समय में गाने लिख देते हैं. ये बात कहीं से पढ़ सुन कर नहीं बता रहे हैं, बल्कि इसका खुलासा खुद उन्होंने ही किया है. 

एक इंटरव्यू के दौरान सॉन्ग राइटर ने इसका जिक्र करते हुए कहा, 'यश कुमार का एक असिस्टेंट था रमन कुमार. वो मेरे पास आए और कहा कि सर मैं एक छोटी सी फिल्म बना रहा हूं.' Video: Brut

'मैं आपको पैसे नहीं दे सकता. आपको जो प्राइस चाहिए था आपने उनसे ले लिया है. मैं तो पैसे दे नहीं पाऊंगा. मगर आप मेरे गाने लिख दें, तो मैंने कहा अच्छा लिख दूंगा.' 

'उस जमाने में मैं ड्रिंक किया करता था. वो रोज शाम को मेरे पास गाने के लिए आ जाता था. हम बैठे रहते थे, बात करते थे. शराब पीते रहते थे. ऐसे करके 1.30 या 2 बज जाते थे खाना खाते-खाते.'

'इस तरह मैं हर रोज कहता कि कल करेंगे और ऐसे करके दिन बीत रहे थे. फिर एक दिन वो रोने लगा, क्योंकि उसे गाना चाहिए था.'

'इसके बाद एक दिन रात को दो बजे 8 और 9 पैग लगा रहे थे. मैंने उससे कहा कि अच्छा पेपर-पेन लाओ आज गाना लिखते हैं. वो गाना मैंने उसे 9 मिनट में लिख कर दे दिया.'

'इस गाने के बोल हैं तुमको देखा तो ख्याल ये आया, जिसे जगजीत सिंह ने गाया है. तुमको देखा तो ख्याल ये आया गाना साथ साथ फिल्म का है, जो कि 1980 में रिलीज हुई थी.'

जावेद अख्तर साज, गॉडमदर, बॉर्डर, लगान और पापा कहते हैं जैसी फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने लिख चुके हैं. बेहतरीन लेखन के लिए उन्हें फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.