10 MAY 2025
Credit: Instagram
लेजेंडरी गीतकार जावेद अख्तर पैपराजी संग अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. लेकिन हाल में उन्हें पैप्स पर नाराज होते देखा गया.
जावेद किसी इवेंट में थे, वहां उन्हें देख पैप्स ने इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव पर अपना रिएक्शन देने को कहा.
गीतकार ने पैपराजी को सीधे शब्दों में कहा कि इन सभी बातों के लिए ये सही वक्त नहीं है. मैं इस पर जरूर बात करूंगा.
लेकिन ये जगह ठीक नहीं है. आप मेरा अपॉइंटमेंट ले लीजिए, घर पर आकर बात कर लीजिए मुझसे. मैंने बहुत इंटरव्यू दिए हैं, एक आपको भी दे दूंगा.
जावेद के इतना कहने पर भी पैप्स नहीं माने. एक रिपोर्टर ने उन्हें भारत-पाक से जुड़ा सवाल पूछ डाला, जिसे सुनकर वो नाराज हो गए.
जावेद अख्तर ने कहा- आप मुझे मजबूर कर रहे हैं मैं आपसे रूड हो जाऊं. लेकिन बात यही नहीं रुकी. गाड़ी में बैठते वक्त पैप्स फिर सवाल पूछने लगे.
एक रिपोर्टर उनकी तरफ माइक लेकर गया और कहने लगा- जावेद साहब कुछ कहना चाहते हैं. ये सुनकर वो तुरंत बोले- मैं कुछ नहीं कहना चाहता.
गाड़ी में बैठते वक्त भी पैप्स उनसे कहने लगे कि वो जवानों के लिए दो शब्द कहें. लेकिन वो बिना बोले गाड़ी में बैठकर चले गए.
ये वीडियो देख यूजर्स ने पैप्स के इस बिहेवियर की निंदा की है. वहीं कई लोग जावेद अख्तर को गुस्सा होने के लिए ट्रोल करने लगे.