जावेद-शबाना 40 साल से निभा रहे रिश्ता, नहीं होते झगड़े, बोले- मियां-बीवी जब...

17 May 2024

क्रेडिट- जावेद अख्तर

साल 1984, दिसंबर के महीने में जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने शादी की थी. शादी को 40 साल हो गए हैं, लेकिन दोनों के बीच कभी झगड़े नहीं हुए. 

सक्सेसफुल है जावेद-शबाना की शादी

ऐसा हमारा नहीं, बल्कि जावेद साहब का कहना है. एक इंटरव्यू में उन्होंने शबाना आजमी संग सक्सेसफुल मैरिज का सीक्रेट बताया. जावेद अख्तर ने कहा- हम दोनों एक-दूसरे से ज्यादा नहीं मिलते. 

"एक ही छत के नीचे रहते हैं. पर हम दोनों ही अपने-अपने काम में बिजी रहते हैं. यही हमारा सक्सेसफुल मैरिज का सीक्रेट है. हमारा बैकग्राउंड दोनों का एक जैसा है."

"हम दोनों के पिता कवि थे जो यूपी के रहने वाले थे. हम दोनों की विचारधारा भी एक ही है. जो लोग हमें देखते हैं, उनका कहना होता है कि हमें लव नहीं बल्कि अरेंज मैरिज करनी चाहिए थी."

"हम दोनों पति-पत्नी से ज्यादा दोस्त की तरह रहते हैं. दोनों खुश हैं और हमारा एक स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप है. शबाना मेरी बेस्टफ्रेंड हैं और शादी ने भी इस बात को बदला नहीं है."

"मैं एक इन्डिपेन्डेन्ट महिला के साथ रहता हूं जो कि बिल्कुल भी रहना किसी मर्द के लिए आसान नहीं होता. कहीं आप चीजों को पुश करते हैं, कहीं वो करती हैं."

"हम दोनों मिलकर जबतक बराबरी का पुश नहीं करते हैं, तब तक चीजें बेहतर नहीं हो पाती हैं. हम दोनों ही बराबर हैं. और मैं शबाना को खुद से कम बिल्कुल नहीं समझता हूं."