10 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड के जाने माने गीतकार और स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर शराब की लत से जूझ चुके हैं. जावेद ने बताया था कि इसका असर उनकी पर्सनल और प्रोफेशन दोनों जिंदगियों पर पड़ा था.
अपने नए इंटरव्यू में जावेद ने कहा कि उन्हें व्हिस्की से एलर्जी हो गई थी, जिसके चलते उन्होंने बियर पीनी शुरू कर दी. वो एक बार में 18 बियर पी जाते थे.
जावेद अख्तर ने कहा, 'मुझे व्हिस्की से एलर्जी हो गई थी. फिर मैंने सोचा मैं बस बियर पिया करूंगा. हालांकि मैं एक बार बैठता था तो 18 बियर पी जाता था.'
'मुझे लगा कि यार ये क्या पेट फुला रहा हूं मैं अपना. तो मैंने बियर छोड़ दी और रम पीना शुरू कर दिया.' डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें पीने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं थी.
उन्होंने कहा, 'मुझे किसी की कंपनी की जरूरत नहीं थी. कोई है तो अच्छी बात है. नहीं है तो मैं अकेले पी लूंगा.' जावेद अख्तर का इंटरव्यू वायरल हो गया है.
इससे पहले एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा था कि एक्स वाइफ हनी ईरानी से उनके रिश्ते खराब होने का कारण उनकी शराब की लत थी, जिसका उन्हें अफसोस है.