28 June 2025
Credit: @jaduakhtar, @diljitdosanjh
दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के कारण फिल्म पर बैन लगने की मांग उठ रही है.
FWICE ने दिलजीत और फिल्म के मेकर्स पर भी बैन की अपील रखी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सिंगर को सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' से बाहर किया जाए. दिलजीत की मुसीबतें हर रोज बढ़ती नजर आ रही हैं.
मगर इस बीच उन्हें कुछ लोगों से सपोर्ट भी मिल रहा है. हाल ही में फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने दिलजीत के सपोर्ट में उन्हें पक्का देशभक्त कहा था. अब राइटर जावेद अख्तर भी सिंगर के सपोर्ट में उतरे हैं.
एक न्यूज चैनल संग बातचीत में जावेद अख्तर ने 'सरदार जी 3' कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा कि दिलजीत फिल्म भारत-पाकिस्तान तनाव से पहले शूट हुई थी. अगर उन्हें पहले पता होता तो वो हानिया आमिर को कास्ट नहीं करते.
जावेद अख्तर ने दिलजीत के लिए कहा, 'अब क्या करे बेचारा. फिल्म तो पहले शूट हुई थी. उसको तो पता नहीं था कि ऐसा होने वाला है. इसमें पाकिस्तानी आदमी का पैसा तो नहीं डूबेगा, इंडिया का डूबेगा. तो फिर क्या फायदा?'
'उसको पहले पता होता कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव होने वाला है, तो वो थोड़ी ना पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेता. मुझे लगता है कि सरकार और सेंसर बोर्ड को इस मामले की तरफ थोड़ी सहानुभूति के नजरिए से देखना चाहिए.'
'और उन्हें कहना चाहिए कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए. लेकिन चूंकि आप ये फिल्म बना चुके हैं तो आप इसे रिलीज कर सकते हैं. मगर ऐसा दोबारा ना हो.' बता दें, दिलजीत की फिल्म 'सरदार जी 3' 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई है.