17 Mar 2024
Credit: Instagram
जावेद अख्तर की पहली शादी स्क्रीनराइटर हनी ईरानी से हुई थी. शादी के बाद उनके घर फरहान और जोया अख्तर का जन्म हुआ.
पर बच्चों के जन्म के कुछ साल बाद जावेद अख्तर और हनी ईरानी ने अलग होने का फैसला किया. सालों बाद मशहूर फिल्म लेखक और गीतकर ने अपनी शादी टूटने की वजह बताई है.
Mojo Story को दिये इंटरव्यू में उन्होंने माना कि उनकी पहली पत्नी हनी ईरानी के साथ शादी नहीं चल पाने का एक बड़ा कारण शराब की लत से उनकी लड़ाई थी.
उन्होंने कहा- मुझे यकीन है कि अगर मैं एक गंभीर, अधिक जिम्मेदार इंसान होता और शराब की लत से ना लड़ रहा होता, तो शायद कहानी अलग होती.
अपनी पहली पत्नी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक अद्भुत इंसान हैं. वो अच्छी महिला हैं और मेरे मन में उनके लिये बहुत अधिक सम्मान है.
यही कारण है कि आज हम एक अच्छे दोस्त बने हुए हैं. जावेद अख्तर ने इतना कहकर बता दिया भले ही उनकी शादी नहीं चली, पर दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता अब भी कायम है.
बता दें कि 1984 में तलाक के बाद जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी कर ली थी. उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि 'शबाना ने शादी के 10 साल बाद तक उनकी शराब की लत को झेला है.'
जावेद अख्तर ने वाइफ शबाना की तारीफ में कहा कि 'वो समझदार इंसान हैं, जो उन्होंने मुझसे शादी की. एक दिन मैं डिसाइड किया कि शराब छोड़ रहा हूं, तब से शेपेंन एक घूंट तक नहीं ली.'