पाकिस्तान में सजी महफिल, जावेद अख्तर हुए शामिल, अली जफर ने गाया, एक लड़की को देखा...
जावेद अख्तर के मुरीद पाकिस्तानी
कहा जाता है कि कला धर्म और जाती से परे है. एक कलाकार हर जगह सिर्फ कलाकार ही होता है.
जावेद अख्तर के साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. उनका एक वीडियो इस बात को साबित करता दिखाई दे रहा है.
जावेद अख्तर इन दिनों पाकिस्तान घूम रहे हैं, वहां के आर्टिस्ट के साथ 'फैम जैम' सेशन कर रहे हैं.
भारत में भी अपने गानों से धूम मचा चुके पाक्सितानी सिंगर और एक्टर अली जफर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया.
वीडियो पोस्ट कर अली ने कैप्शन दिया- इस यूनिवर्स ने मुझे ये अवसर दिया कि मैं लेजेंड्री राइटर जावेद साहब का लिखा गाना एक लड़की को देखा.. उन्हीं के सामने गा पा रहा हूं.
इस वीडियो में जावद अख्तर सभी पाक आर्टिस्ट के साथ बैठे म्यूजिकल शाम का लुत्फ उठा रहे हैं.
हर कोई जावेद अख्तर को घेरे बैठा है. कोई उनके कदमों में बैठा है तो कोई उनकी खिदमत में लगा है.
ये वीडियो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट कर यूजर ने कहा- दो लेजेंड्स एक साथ, इससे बेहतर क्या हो सकता है.
जावेद अख्तर तीन दिवसीय फैज फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं.