शबाना आजमी की वजह से टूटी थी शादी? जावेद अख्तर की पहली पत्नी ने तोड़ी चुप्पी- हम दोनों...

14 June 2025

Credit: Instagram

फिल्म राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.

क्या बोलीं हनी ईरानी?

दरअसल, जावेद अख्तर ने पहली शादी हनी ईरानी से 1972 में की थी, लेकिन कुछ साल बाद 1985 में दोनों का तलाक हो गया था. 

इस शादी से हनी और जावेद के दो बच्चे भी हैं. फरहान और जोया अख्तर. मगर तलाक के बाद भी हनी और जावेद का बॉन्ड काफी अच्छा है. 

हनी से अलग होने के बाद जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से दूसरी शादी रचा ली थी. लेकिन हनी ने कभी भी जावेद संग अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार शबाना को नहीं बताया. 

अब लेटेस्ट इंटरव्यू में भी हनी ईरानी, शबाना आजमी को डिफेंड करती हुई नजर आईं. फिल्मफेयर को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में हनी ईरानी ने एक्स हसबैंड जावेद अख्तर संग अपनी इक्वेशन पर बात की. 

हनी बोलीं- हां, ये सच है कि 'सीता और गीता' के समय मुझे जावेद अख्तर से प्यार हो गया था. एक दफा एक गेम के दौरान उन्होंने मुझसे एक कार्ड पिक करने को कहा था और वो जीत गए थे. 

जावेद अख्तर ने मजाकिया अंदाज में मुझसे कहा था- आप मेरे लिए काफी लकी हो. मुझे लगता है कि मुझे आपसे शादी कर लेनी चाहिए. हनी ईरानी ने बताया कि उन्होंने जावेद अख्तर को 7-8 साल तक डेट किया था. 

जावेद अख्तर संग सेपरेशन पर हनी बोलीं- अलग होने के दौरान मुझे बहुत गुस्सा आता था. लेकिन मैं कभी भी ड्रामेटिक नहीं थी. 

मुझे एहसास हो गया था कि ये काम नहीं कर रहा है. मैंने हमेशा ये भी कहा है कि हमारा सेपरेशन शबाना की वजह से नहीं हुआ था. मुझे नहीं पता कि मैं इसे क्या कहूं?

हनी आगे बोलीं- शायद वो कुछ अलग ही चीज ढूंढ रहे थे. हालांकि, अभी भी हमारे बीच एक दूसरे के लिए काफी इज्जत और प्यार है. 

मुझे पता है कि वो कभी भी ना ऐसा कुछ कहेंगे और ना करेंगे, जिससे मेरे बच्चों को नुकसान पहुंचे. मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है.