7 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

शबाना आजमी ने मिस की होली पार्टी, जावेद अख्तर का रॉकिंग डांस वायरल, फैंस बोले- मजा आ गया

होली पर जावेद अख्तर का टशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वो इस साल होली का त्योहार मिस कर रही हैं. लेकिन इसमें जावेद अख्तर को देख फैंस खुश हो गए हैं.

सोशल मीडिया शबाना ने होली सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें जावेद अख्तर रॉकिंग डांस करते नजर आए.

इस वीडियो में उनके अलावा एक्ट्रेस तन्वी आजमी भी हैं. होली के रंग में जावेद और तन्वी रंगे नजर आ रहे हैं.

वीडियो को शेयर कर शबाना आजमी ने बताया कि वो जानकी कुटीर में हो रही होली को मिस कर रही हैं, क्योंकि वो अभी यहां नहीं हैं.

वीडियो को देखने के बाद जावेद अख्तर के फैंस काफी खुश हो गए हैं. फैंस जावेद का डांस देख उनकी तारीफ कर रहे हैं.

कुछ यूजर्स ने कहा कि जावेद साहब का ये अंदाज और डांस देखकर मजा ही आ गया. कुछ ने कहा कि बीवी के आसपास ना होने पर आदमी यूं ही खुश होता है.

कुछ समय पहले ही जावेद अख्तर पाकिस्तान गए थे. यहां उन्होंने पाकिस्तानी सरकार को फटकार लगाई थी. इसके चलते वो चर्चा में भी रहे.

शबाना आजमी की बात करें तो उन्हें हाल ही में डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म What's Love Got to Do with It? में देखा गया था. 

इसके अलावा जल्द ही उन्हें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की कहानी में देखा जाने वाला है.