13 Jun 2024
Credit: Instagram
सिंगर-एक्टर-राइटर करण ओबेरॉय को इंडिपॉप बॉय बैंड, A Band Of Boys और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' शो में राघव की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
कई बार ऐसा हुआ है जब करण निजी कारणों से हेडलाइंस में रहे हैं. लंबे समय बाद एक्टर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है.
इस दौरान उन्होंने अपने और एक्ट्रेस मोना सिंह के रिश्ते को लेकर भी बहुत कुछ शेयर किया. करण बताते हैं- मेरा और मोना सिंह का रोमांस जस्सी जैसी कोई नहीं के सेट पर शुरू हुआ था.
'अगर आप किसी के साथ 18 घंटे एक सेट पर बिताएंगे, तो लगाव होने के बहुत चांस हैं. वो बहुत अच्छी और कमाल की एक्टर है.'
'वो एक ऐसी एक्टर थी जिसके सामने एक्ट करके आपको मजा आता था. शूटिंग के दौरान सीन्स का बहुत अच्छा आदान प्रदान होता था.'
'उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है. वो खुलकर हंसती थी. वो बिंदास लड़की है. बस उनकी इन्हीं चीजों से मुझे प्यार हो गया था.'
'ये वो दौर था जब जस्सी जैसी कोई नहीं टीवी का लोकप्रिय शो बन गया था. वो उस समय नेशनल आइकॉन थीं. तब मुझे समझ नहीं आता था, लेकिन आज आता है.'
'दिक्कत ये है कि हम जैसे होते हैं. हमें लगता है कि सामने वाला भी वैसे ही सोचे. मैं उनसे शादी करना चाहता था, लेकिन वो अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं.'
'लेकिन इसमें कुछ गलत नहीं था. उस समय मैं तकलीफ था. वो मेरी लाइफ का एक पार्ट था. मोना से ब्रेकअप के बाद मैंने लिखना शुरू किया था.'
'मैं काफी सालों से लिख रहा हूं. आज मुझे समझ आता है कि ये मेरी दौलत है.' करण ने बताया कि मोना से ब्रेकअप के बाद उन्होंने एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी को भी डेट किया.
दोनों ने चाह की उनका रिश्ता आगे जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. फिर दोनों ने आपसी सहमति से अपनी राहें अलग कर लीं.
करण 45 साल के हैं. मोना और कीर्ति से ब्रेकअप के बाद उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. ना ही इसे बारे में कुछ कहा.