पिछले कई सालों से मोना सिंह टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं. पर फिर धीरे-धीरे एक्ट्रेस ने फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा. इन्हें 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से पॉपुलैरिटी मिली थी. उसके बाद मोना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
टीवी पर वापसी करना नहीं चाहतीं मोना
आजकल मोना सिंह अपनी वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' को लेकर काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. आमिर खान संग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मोना ने टीवी पर वापसी करने को लेकर बात की.
मोना ने कहा- 'जस्सी जैसी कोई नहीं' किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. अगर इसका नया सीजन आता भी है तो मैं नहीं चाहती कि आए.
"और अगर आया भी तो पुराने और नए वाले सीजन में काफी कंपेरिजन होंगे. वो सही नहीं. साथ ही उस तरह का रोल अब शायद मैं न कर पाऊं."
"लोगों को शायद नया सीजन पसंद भी न आए, क्योंकि पुराने वाला ही उनका फेवरेट बना हुआ है. पर हां, अगर ओटीटी पर आता है तो काम कर जाए."
"यह एक अच्छा आइडिया हो सकता है. मैं टीवी के लिए 'जस्सी' का रोल नहीं करना चाहती, क्योंकि फिर मुझे 2-3 साल तक एक ही रोल करते रहना पड़ेगा."
"मैं अब एक ही किरदार को इतने सालों तक नहीं कर सकती. न ही मैं टीवी पर वापसी की प्लानिंग कर रही हूं. सच कहूं तो मैं टीवी पर वापसी करना ही नहीं चाहती हूं."
"मेरे अंदर अब वो पेशेंस नहीं रहा है. यह एक कारण है कि मैं टीवी पर वापसी नहीं चाहती. फिल्मों और ओटीटी की दुनिया को मैं एक्स्प्लोर करना चाहती हूं."
बता दें कि 'मेड इन हेवन 2' में जो मोना सिंह ने किरदार निभाया है, वह काफी जबरदस्त नजर आया. फैन्स के बीच इसकी काफी चर्चा भी हो रही है.