शादी से पहले मशहूर एक्ट्रेस ने बदला हुलिया, कराई प्लास्टिक सर्जरी, हुई ट्रोल

2 Oct 2024

Credit: Jasmine Bhasin

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस आजकल अली गोनी को डेट कर रही हैं. 

जैस्मीन ने कराई सर्जरी

टीवी पर तो जैस्मीन अब नजर नहीं आती हैं, लेकिन पंजाबी फिल्मों में वो जरूर दिखने लगी हैं. हाल ही में जैस्मीन ने अपना एक फोटोशूट कराया. 

जैस्मीन के इस फोटोशूट की चर्चा हर ओर हो रही है. फोटोशूट में देखा जा सकता है कि जैस्मीन ने येलो अनारकली सूट पहना हुआ है. 

बैक से डीप नेक, बालों को बांधकर, कानों में बड़े से ईयररिंग्स पहने हुए हैं. साथ ही मल्टीकलर दुपट्टा कैरी किया हुआ है. 

जैस्मीन वैसे तो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं, पर इनके मेकअप को लेकर ये खूब ट्रोल हो रही है. कुछ लोगों का तो कहना है कि जैस्मीन ने सर्जरी करवाई है.

एक फैन ने लिखा- नई सर्जरी के बाद जैस्मीन का ऐसा चेहरा हो गया है. साफ पता लग रहा कि या तो लिप इंजेक्शन्स लिए या फिर सर्जरी कराई है.

हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से इन ट्रोल्स को अबतक कोई रिप्लाई नहीं मिला है. ये तो जैस्मीन ही बता पाएंगी कि बदले लुक के पीछे क्या सच है.