दूसरे धर्म के हीरो के प्यार में एक्ट्रेस, ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, बोली- शर्म करो...

10 June 2025

Credit: Instagram 

अली गोनी और जैस्मिन भसीन टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. कई साल तक एक-दूसरे को जानने के बाद अब अली-जैस्मिन लिव-इन रिलेशनशिप में हैं.

जैस्मिन ने ट्रोर्ल्स को दिया जवाब

कपल एक-दूसरे के प्यार में है, लेकिन अकसर ही लोग इन्हें इनके धर्म को लेकर ट्रोल करते रहते हैं. जैस्मिन ने इन हेटर्स को जवाब दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- मैं और अली पहले अच्छे दोस्त थे. लेकिन बिग बॉस में जाने से पहले हमने अपनी राहें अलग कर ली थीं.

'क्योंकि हमें लग रहा था कि जिस रिश्ते का फ्यूचर नहीं है, उसमें साथ रहकर क्या फायदा. इसके बाद मैं बिग बॉस गई और अली भी वहां आ गया. अली ने कहा कि हम रिश्ते को एक मौका देते हैं.'

'हम शुरू से ही एक-दूसरे को प्यार करते थे, लेकिन बस इसे मानने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद हम एक नतीजे पर पहुंचे और एक-दूसरे को वैसे ही अपनाया जैसे हम हैं.'

'इसलिए अब हमारे लिए किसी की राय मायने नहीं रखती. अगर कोई हमारे रिलेशनशिप को लेकर निगेटिव कमेंट करता है, जिससे हमारा रिश्ता प्रभावित होता है, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए.'

'दुनिया को प्यार और पॉजिटिविटी की जरूरत है. अगर दो लोग खुश हैं, तो आप अपनी बेवकूफी भरी राय अपने पास रख सकते हैं.'

'अगर कोई वाकई होशियार है, तो अपनी जिंदगी पर ध्यान दें. ये हमारी लाइफ है और अपनी चीजें हम खुद सुलझा सकते हैं.'