20 APR 2025
Credit: Instagram
जैस्मिन भसीन को आज दुनिया भले ही एक सुंदर एक्ट्रेस के रूप में जानती है, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें उनके लुक्स को लेकर तंग किया जाता था.
जैस्मिन ने बताया कि जब वो 16 साल की थीं तब स्कूल में उन्हें अग्ली यानी बदसूरत कहकर चिढ़ाया जाता था. उन्हें उनके डार्क कॉम्प्लेक्शन के लिए भी बुली किया जाता था.
बॉलीवुड बबल से बातचीत में जैस्मिन बोलीं कि अगर वो 16 की जैस्मिन आज की जैस्मिन को लेटर लिखती तो क्या कहती.
जैस्मिन बोलीं- मुझे हमेशा यही फील कराया जाता था कि मैं बड़ी बदसूरत हूं, डार्क हूं. मैं ये हूं वो हूं, सब कुछ जो भी था.
तो अगर 16 साल की जैस्मिन मुझे अब चिट्ठी लिखेगी तो कहेगी कि तुम सुंदर हो, चाहे जैसी भी हो. तुम सुंदर हो जैसे तुम सोचती हो, जैसे तुम अपनी जिंदगी जीती हो.
तुम्हारी आत्मा बहुत सुंदर है. तुम दुनिया में किसी को खुद को परेशान मत करने दो. तुम किसी के बारे में मत सोचो. मत परवाह करो कि वो क्या कहते हैं.
और अगर वो ये सोचते हैं कि एक बच्चे को बदसूरत फील कराके वो सुंदर लग सकते हैं, तो उसे इग्नोर करो और बस अपने ऊपर विश्वास करो.
जैस्मिन ने कहा कि मैं बस इतना ही कहती. और यही मेरी जिंदगी का उद्देश्य रहा है. अगर आप इंसान अच्छे हो तो आपके चेहरे और आंखों पर भी वो झलकता है.
जैस्मिन ने टशन-ए-इश्क सीरियल से डेब्यू किया था. वो हाल ही में अरदास सरबत दे भले दी फिल्म में नजर आई थीं. उनकी कैरी ऑन जट्टिये, बदनाम फिल्म पाइपलाइन में है.